अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo T3x 5G में मिलेगी 6000mAh की पावरफुल बैटरी और स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर, जानें कब होगा लॉन्च?

Vivo T3x 5G में मिलेगी 6000mAh की पावरफुल बैटरी और स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर, जानें कब होगा लॉन्च?
  • फोन ग्रीन और क्रिमसन कलर्स में उपलब्ध होगा
  • फोन में 6.72 इंच की LCD टच स्क्रीन मिलेगी
  • इस फोन में 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) अपने ग्राहकों के लिए जल्द नया 5Gफोन लेकर आ रही है। खास बात यह कि, इसकी कीमत 15 हजार रुपए से कम होगी। इसका नाम वीवो टी3एक्स (Vivo T3x) है। इसकी कीमत का खुलासा खुद कंपनी ने किया है। इसके साथ ही फोन के डिजाइन, डिस्प्ले, कलर, प्रोसेसर, बैटरी, चार्जिंग स्पीड की जानकारी भी कंफर्म हो चुकी हैं। जिसके अनुसार, फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी और स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा।

बता दें कि, Vivo T3x 5G को 17 अप्रैल को बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन को Vivo T2x का सक्सेसर बताया गया है। फोन ग्रीन और क्रिमसन कलर्स में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस आगामी फोन की खूबियां...

Vivo T3x 5G की कंफर्म स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच की फुल HD+ LCD टच स्क्रीन दी जाएगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचा​लित होगा। फोन में 4nm प्रोसेर और UFS 2.2 मेमोरी मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर अभी तक जानकारियां नहीं दी हैं।

फोन के बेंचमार्क स्कोर्स भी सामने आ गए हैं। जिसके अनुसार, फोन ने AnTuTu पर 560K पॉइंट्स का स्कोर किया है। बताया जा रहा है कि, इस फोन में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मिलेगी। फोन के गीकबेंच पर स्कोर्स सामने आए हैं। जिसमें फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 946 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसने 2839 पॉइंट्स स्कोर किए हैं।

लिस्टिंग के अनुसार, इसकी बूस्ट क्लॉक स्पीड 2.21GHz है। साथ ही लिस्टिंग से पता चलता है कि, फोन एंड्रॉयड 14 आधारित होगा। इसके अलावा वीवो का नया फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा।

कीमत का खुलासा

Vivo T3x 5G के लॉन्च से पहले Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जिससे पता चलता है कि फोन की कीमत 17 हजार रुपए से कम होगी। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में फोन की कीमत 15 हजार रुपए के आसपास बताई गई थी।

Created On :   15 April 2024 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story