मेजर इन्वेस्टमेंट पैक्ट के साइन होने से पहले ईयू ने कहा, चीन जर्नलिस्ट झांग ज़ान को रिहा करें

EU demands China release citizen journalist Zhang Zhan
मेजर इन्वेस्टमेंट पैक्ट के साइन होने से पहले ईयू ने कहा, चीन जर्नलिस्ट झांग ज़ान को रिहा करें
मेजर इन्वेस्टमेंट पैक्ट के साइन होने से पहले ईयू ने कहा, चीन जर्नलिस्ट झांग ज़ान को रिहा करें
हाईलाइट
  • चीन की सिटिजन जर्नलिस्ट झांग ज़ान को रिहा करने की मांग

डिजिटल डेस्क, फ्रांस। यूरोपीय संघ ने मंगलवार को चीन की सिटिजन जर्नलिस्ट झांग ज़ान और कई अन्य पत्रकारों, वकीलों और मानवाधिकार चैंपियनों को रिहा करने की मांग की। चीन के लबर और सिविल राइट रिकॉर्ड की चिंताओं के बीच बीजिंग के साथ ब्रुसेल्स के एक मेजर इन्वेस्टमेंट पैक्ट के साइन होने से पहले ईयू ने ये स्टेटमेंट जारी किया है। 

यूपोपीय यूनियन ने झांग ज़ान के अलावा लियुहान, हुआंग क्यूई, जीई ज्यूपिंग, गाओ झिशेंग, इल्हाम तोहती, ताशी वांगचुक, वू गण के साथ-साथ उन सभी लोगों को सूचीबद्ध किया गया है जिन्होंने सार्वजनिक हित में गतिविधियों की रिपोर्टिंग की है। ह्यूमन राइट्स लॉयर यू वेन्शेंग को भी रिहा करने की मांग यूरोपियन यूनियन ने की है।

बता दें कि झांग ज़ान ने कोरोना पर चीन की लापरवाहियों का भांडा फोड़ा था। वाहवाही की झूठी सरकारी कहानियों से अलग चीन की सच्चाई दिखाई। लेकिन उनपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें चार साल की जेल की सजा सुना दी गई। इसी तरह कई और पत्रकारों और मनावाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ चीन ने ऐसा किया है। 

Created On :   29 Dec 2020 1:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story