मंत्री के बेटे ने की मारपीट: मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री के बेटे ने दंपती के साथ की मारपीट, आधी रात थाने पहुंचे नरेंद्र पटेल, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री के बेटे ने दंपती के साथ की मारपीट, आधी रात थाने पहुंचे नरेंद्र पटेल, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • एमपी राज्यमंत्री के बेटे ने की दंपति से मारपीट
  • शिकायत करने थाने पहुंचे दंपति
  • मंत्री नरेंद्र पटेल भी पहुंचे थाने, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल ने बीती रात भोपाल के गुलमोहर इलाके में एक दंपती के साथ मारपीट की। पीड़ित दंपति जब शिकायत करने थाने पहुंचे तो नेता पुत्र अभिज्ञान पटेल भी उनके पीछे थाना पहुंच गए। उन्होंने थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ गए। इसके बाद राज्यमंभी नरेंद्र पटेल भी अपने समर्थकों के साथ रात करीब 10:30 बजे थाना पहुंचे। आला अधिकारियों को फोन कर उन्होंने थाना अधिकारियों की शिकायत की जिसके बाद 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। पूरा घटनाक्रम शनिवार रात भोपाल के शाहपुरा इलाके का बताया जा रहा है। दोनों पक्ष के लोगों को मारपीट के दौरान चोट आई है। पुलिस ने देर रात मारपीट के दौरान चोट लगने वाले लोगों की मेडिकल जांच करवाई। पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से मामले की जांच में जुट गई है।

दोनों पक्षों के बीच मारपीट

राज्यमंत्री शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल और मीडियकर्मी विवेक सिंह से बहस होने के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। विवेक सिंह के साथ मंत्री पुत्र अभिज्ञान और उनके साथियों की झड़प को देखकर घटनास्थल पर मेन रोड स्थित रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। सोनू के पत्नी आलिशा के मुताबिक, अभिज्ञान और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की। पत्नी को बचाने के लिए जब रेस्टोरेंट संचालक सोनू आए तो उनपर भी हमला हुआ जिसमें उनके सिर पर चोट आई है।

घटना के बाद आलिशा पति सोनू के साथ शिकायत दर्ज करवाने थाने आई। दंपत्ति के पीछे-पीछे अभिज्ञान भी थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। दंपति और अभिज्ञान के बीच थाने में भी विवाद हो गया, पुलिस ने जब मामला शांत करने की कोशिश की तो अभिज्ञान पुलिस स्टाफ से भी भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें डांट कर थाने के बाहर बिठा दिया।

नरेंद्र पटेल पहुंचे थाने

एमपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रात करीब 10:30 बजे अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। मंत्री के समर्थकों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने अभिज्ञान पटेल और उनके साथियों के साथ मारपीट की है। नाराज मंत्री ने आला अधिकारियों से पुलिसकर्मियों की शिकायत की। मंत्री की शिकायत के बाद 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

पीड़िता ने दर्ज कराया मामला

पीड़ित महिला की शिकायत पर रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने पहला एफआईआर दर्ज किया। अलीशा ने पुलिस को बताया, "मैं अपने रेस्टोरेंट में थी। मैंने देखा कुछ लोग एक लड़के की पिटाई कर रहे हैं। मैंने पूछा कि क्यों मार रहे हो। उन लड़कों ने मुझे गाली दी और हाथापाई की। एक लड़का कहने लगा- मैं मंत्री का बेटा हूं। अभिज्ञान पटेल नाम है मेरा, तू मेरा क्या बिगाड़ लेगी। तेरा रेस्टोरेंट तोड़ देंगे। तुझे गायब कर देंगे। उसने मेरे सिर पर रॉड मारी। मेरा चश्मा टूट गया।"

आलिशा ने आगे कहा, "मेरे पति बचाने आए तो उसने व उसके साथ के लड़कों ने पति के भी सिर पर गमला और रॉड मार दी। हमें बचाने रेस्टोरेंट कर्मचारी सीताराम आए। लड़कों ने उन्हें भी मारा। इसके बाद हम थाने आए। हमारे पीछे वो लोग भी आ गए। सभी लड़के धमकी देने लगे। वो कह रहे थे- हम देख लेंगे, कैसे रेस्टोरेंट चलाती हो।"

Created On :   31 March 2024 7:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story