कोर्ट में हादसा: पटना के सिविल कोर्ट में हुआ बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से एक वकील की हुई मौत

पटना के सिविल कोर्ट में हुआ बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से एक वकील की हुई मौत
  • पटना के सिविल कोर्ट में हुआ बड़ा हादसा
  • अचानक कोर्ट में ब्लास्ट हुआ ट्रांसफार्मर
  • ट्रांसफार्मर फटने से एक वकील की मौत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बुधवार दोपहर एक ट्रांसफार्मर अचानक ही ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट के दौरान ट्रांसफार्मर के पास मौजूद वकील बुरी तरह से झूलस गए। जहां इनमें से एक वकील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में दो अन्य वकील बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायल वकीलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबकि घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास स्थित पटना सिविल कोर्ट के परिसर में यह घटना दोपहर 1 बजकर 45 मिनट के आसपास हुई। जहां कोर्ट की कार्यवाही के बाद परिसर में सिविल कोर्ट के नोटरी देवेंद्र प्रसाद के काउंटर पर वकील खड़े थे।

उनका यह काउंटर ट्रांसफार्मर के नीचे ही स्थित था।इस ट्रांसफार्मर से तेल लिक हो रहा था। इसकी वजह से अचानक ही ट्रांसफार्मर में आग लग गई और जोरदार घमाका हो गया। इस ब्लास्ट में देवेंद्र प्रसाद की जान चली गई। जबकि उनके अलावा दो अन्य वकील भी बुरी तरह से घायल हो गए।

Created On :   13 March 2024 9:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story