स्पाइसजेट के यात्री विमान की पाकिस्तान कराची में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

SpiceJets passenger plane made emergency landing in Pakistan Karachi, the plane was going from Delhi to Dubai
स्पाइसजेट के यात्री विमान की पाकिस्तान कराची में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान
इमरजेंसी लैंडिंग स्पाइसजेट के यात्री विमान की पाकिस्तान कराची में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीच उड़ान में  तकनीकी खराबी आने के चलते  दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों को इस तकनीकी खराबी का पता नहीं चल सका,लेकिन विमान एजेंसी ने तकनीकी खराबी को नजरअंदाज न करते हुए यात्री विमान को उतारना ही ठीक समझा जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सकें।

डीजीसीए ने जानकारी देते हुए बताया कि  चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी, जिसके बाद एटीसी के सहयोग से विमान की  कराची में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।   उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान बाएं मुख्य टैंक से कोई दृश्य रिसाव नहीं देखा गया।

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि, किसी प्रकार की कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई।  यात्रियों को जलपान कराया गया है।   एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।

Created On :   5 July 2022 8:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story