पट खुले, भक्त उमड़े- महाकाल मंदिर में मची भगदड़, बड़ा हादसा टला

The doors opened, devotees gathered - a stampede broke out in the Mahakal temple, a big accident was averted
पट खुले, भक्त उमड़े- महाकाल मंदिर में मची भगदड़, बड़ा हादसा टला
पट खुले, भक्त उमड़े- महाकाल मंदिर में मची भगदड़, बड़ा हादसा टला
हाईलाइट
  • भक्तों ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइन
  • सावन के पहले सोमवार महाकाल में भगदड़

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। सावन के पहले सोमवार को महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को महाकाल के कपाट खुले। जैसे ही मंदिर दर्शन के लिए खुला सबसे पहले दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ टूट पड़ी। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। 
इस भगदड़ में दर्शन के लिए कतार में लगे कई श्रद्धालु गिर पड़े। महिला, पुरूष और बच्चे खुद को संभाल नहीं सके। दर्शन व्यवस्था जब बुरी तरह बिगड़ती नजर आई तब वहां मौजूद जवानों और सुरक्षा गार्डों ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। घटना का सारा हाल इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है। जिसमें भक्त बैरिकेट तोड़ कर भागते नजर आ रहे हैं। 
 

ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें भीड़ तो मंदिर में घुसने के लिए बेताब नजर आ ही रही है। एक बच्ची को भगदड़ का शिकार होने से बचाने के लिए जवान भी मशक्कत करते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि अगले सोमवार से इंतजाम और बेहतर करेंगे ताकि भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शांति से महाकाल के दर्शन कर सकें। 
 

 

Created On :   27 July 2021 7:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story