उत्तरप्रदेश के हरदोई में किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, बचाव अभियान जारी

Tractor trolley full of farmers fell into the river in Hardoi, Uttar Pradesh, rescue operation continues
उत्तरप्रदेश के हरदोई में किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, बचाव अभियान जारी
हादसा उत्तरप्रदेश के हरदोई में किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, बचाव अभियान जारी
हाईलाइट
  • तलाशी अभियान जारी

डिजिटल डेस्क, हरदोई। उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई, जिसमें खीरा बेचने मंडी जा रहे दो दर्जनभर लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली  गर्रा नदी में जा गिरी। जिसमें कई लोगों की जान चली गई। डीएम अविनाश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुआ बताया कि  ट्रैक्टर का टायर फट जाने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिर गई। तलाशी अभियान जारी है। 

डीएम हरदोई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात हमें पता चला कि ट्रॉली में 20 लोग सवार थे जिसमें से 14 को बचा लिया गया जबकि 6 लोग लापता थे। जिनकी बॉडी मिल चुकी है और इसके अलावा हमें एक और बॉडी मिली है जिसकी पहचान की जा चुकी है और उसके संबंध में पुष्टी की जा रही है कि वो इनके साथ था कि नहीं।

 

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने किसान परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा ये बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। कई लोग अभी तक निकल नहीं पाए हैं, उनको निकालने का प्रयास चल रहा है। अभी उनको बाहर निकालना ही हमारी प्राथमिकता है।

Created On :   28 Aug 2022 2:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story