50 पार वाले अंडर परफॉर्मर अफसरों पर लटकी तलवार, जबरन रिटायरमेंट देने की तैयारी में मोदी सरकार!

under-performing officers who crossed 50, the Modi government in preparation for forced retirement!
50 पार वाले अंडर परफॉर्मर अफसरों पर लटकी तलवार, जबरन रिटायरमेंट देने की तैयारी में मोदी सरकार!
50 पार वाले अंडर परफॉर्मर अफसरों पर लटकी तलवार, जबरन रिटायरमेंट देने की तैयारी में मोदी सरकार!
हाईलाइट
  • 50 पार
  • अंडरपरफॉर्मर पर सख्त सरकार
  • अंडर परफॉर्मर अफसरों की खैर नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार का एक अहम फैसला देशभर के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को चौंका सकता है। इस फैसले के तहत उन अफसरों पर गाज गिर सकती है जो पचास साल के हैं और अंडर परफॉर्मर हैं। माना जा रहा है कि अब ऐसे अफसरों पर एक्शन लिया जाएगा। ये रिव्यू अंडर सेक्रेटरी लेवल के अधिकारियों का होगा। 
केंद्र सरकार का ये फैसला इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि सरकार पहले भी ऐसा कदम उठा चुकी है। ऐसी एक्सरसाइज पहले टैक्स विभाग में की जा चुकी है। जहां वक्त से पहले ही अधिकारियों को रिटायरमेंट दे दिया गया था। अफसरों की परफॉर्मेंस जांचने के लिए सरकार ने पैमाना तय किया है। जो उस पर खरे नहीं उतरेंगे उन अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट दिया जा सकता है।
Whats-App-Image-2021-07-27-at-11-22-43
इस आदेश में उन अधिकारियों को राहत मिल सकती है जिनके रिटायरमेंट में एक ही साल का या बहुत कम वक्त बचा है। आपको बता दें इस रिव्यू की शुरूआत अगस्त 2020 से हो चुकी थी। रिव्यू में अधिकारियों के रिटायरमेंट से जुड़े कई सवाल थे। इस बारे में मंत्रालय ने सभी विभागों को ये सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी कॉलम खाली नहीं रहना चाहिए। ये भी साफ कर दिया गया कि इसे किसी तरह की पेनल्टी नहीं बल्कि कंपलसरी रिटायरमेंट माना जाएगा। इस प्रक्रिया में दो बार रिव्यू की व्यवस्था की गई है। एक बार रिव्यू होने के बाद दूसरी कमेटी भी रिव्यू करेगी। दोनों के आधार पर ही फैसला लिया जाएगा। 

Created On :   27 July 2021 5:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story