20 रुपए का सिक्का जल्द होगा जारी, कुछ ऐसा होगा आकार

20 rupees coin will be released soon, this will be the Shape
20 रुपए का सिक्का जल्द होगा जारी, कुछ ऐसा होगा आकार
20 रुपए का सिक्का जल्द होगा जारी, कुछ ऐसा होगा आकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही आपके हाथ में 20 रुपए का सिक्का होगा, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस सिक्के को जारी करने वाला है। 20 रुपए के सिक्के का आकार 10 रुपए के सिक्के की तरह ही होगा। इसमें 10 रुपए के सिक्के की तरह ही बाहर एक रिंग और अंदर एक डिस्क होगी। सरकार ने घोषणा की है कि जल्द 20 रुपए के सिक्के जारी किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। 

आकार
इसका व्यास 27 मिलीमीटर होगा और सिक्के के किनारे पर कोई निशान नहीं होगा। सिक्के के बाहरी भाग 65 प्रतिशत तांबे, 15 प्रतिशत जिंक और 20 प्रतिशत निकिल से बना होगा जबकि अंदर के भाग में 75 प्रतिशत तांबा, 20 प्रतिशत जिंक और 5 प्रतिशत निकिल होगा।

10 साल पहले 10 रुपए का सिक्का
बता दें कि करीब 10 साल पहले यानि मार्च 2009 में भारती रिजर्व बैंक ने 10 रुपए का सिक्का जारी किया था और अब 10 साल के बाद सरकार फिर से नया सिक्का मार्केट में उतारने जा रही है। सरकार की ताजा अधिसूचना के मुताबिक, 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्कों के प्रोटोटाइप की नई शृंखला भी जारी की जाएगी।

 

Created On :   7 March 2019 8:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story