15 मार्च को भारत में लॉन्च होगी 2019 Ford Figo Facelift, ये हो सकते हैं बदलाव

2019 Ford Figo Facelift will be launch in India on 15th March
15 मार्च को भारत में लॉन्च होगी 2019 Ford Figo Facelift, ये हो सकते हैं बदलाव
15 मार्च को भारत में लॉन्च होगी 2019 Ford Figo Facelift, ये हो सकते हैं बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी नई 2019 Figo Facelift को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली हैं। भारत में इस अपडेटेड कार को 15 मार्च 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इस कार में अंदरूनी और बाहरी तौर पर कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा नई 2019 Figo में इंजन के अलग विकल्प भी दिए जा सकते हैं, जो Ford Aspire Facelift से लिए जा सकते हैं। लॉन्चिंग से पहले कंपनी की डीलरशिप पर 2019 Figo की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुकिंग राशि 10 हजार रुपए है।

फीचर्स
Ford Figo Facelift में नए फ्रंट और रियर बंपर, हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसमें नई डिजाइन की हेडलाइट्स और नए अलॉय वील्ज मिलेंगे। इस कार के इंटीरियर में 6.5-इंच टचस्कीन के साथ Ford का Sync3 इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। यह Apple Car Play और Android Auto को भी सपोर्ट करता है। 2019 Figo में नई एसी वेंट्स, एलुमिनेटेड यूएसबी सॉकेट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और स्टार्ट स्टॉप बटन दिया जा सकता है। 

सुरक्षा
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए नई Figo के सभी वेरियंट में ड्यूल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स दिए जाएंगे। इसके टॉप वेरियंट में नई Ford Aspire और फ्रीस्टाइल की तरह ही 4 और एयरबैग्स मिल सकते हैं।

इंजन
फोर्ड फेसलिफ्ट में अस्पायर फेसलिफ्ट वाले इंजन और गियरबॉक्स दिए जाएंगे। इसमें एक 96hp पावर वाला 1.2-लीटर और दूसरा 123hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। 1.2-लीटर वाले इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर वाले इंजन में सिर्फ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कदया जाएगा। जबकि डीजल इंजन 1.5-लीटर वर्तमान मॉडल ही रहेगा। यह इंजन 100hp का पावर और 215Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा। 

 

Created On :   8 March 2019 7:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story