इस फीचर के साथ लॉन्च हुई 2019 Honda CB Unicorn 150, जानें कीमत

2019 Honda CB Unicorn 150 Launch with this feature, learn price
इस फीचर के साथ लॉन्च हुई 2019 Honda CB Unicorn 150, जानें कीमत
इस फीचर के साथ लॉन्च हुई 2019 Honda CB Unicorn 150, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda ने अपनी पॉपुलर बाइक CB Unicorn 150 को भारत में ABS फीचर के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS यूनिट दिया है। इसमें लंबी सीट के साथ सॉफ्ट सस्पेंशन दिया गया है। बात करें कीमत की तो नई 2019 Honda CB Unicorn 150 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,815 लाख रुपए है। यह कीमत नॉन एबीएस के मुकाबले 6,500 रुपए अधिक है।

बता दें कि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में अप्रैल 2019 से ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है। वहीं 125 सीसी से कम पावर वाली बाइक्स में CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य किया गया है। 

क्या है ABS
जिन बाइक में ABS नहीं होता वे अचानक ब्रेक लगाने पर फिसलती हैं और इस कारण संतुलन बिगड़ने से हादसे होते हैं। वहीं ABS लगने के बाद हादसे की संभावना 20 फीसदी तक कम होती है। दरअसलABS लगे होने से अचानक ब्रेक लगाने पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पहियों को लॉक नहीं होने देता। इस बजह से गाड़ी अपना बैलेंस नहीं खोती और रुक जाती है।  

इंजन
Honda CB Unicorn 150 ABS में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 149.2सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 12.73 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 12.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेक/ सस्पेंश
Honda CB Unicorn 150 ABS के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। जबकि, रियर में मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।

 

Created On :   27 Feb 2019 9:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story