भारत में लॉन्च हुई 2019 Triumph Street Twin और Street Scrambler

2019 Triumph Street Twin and Street Scrambler Launch in India
भारत में लॉन्च हुई 2019 Triumph Street Twin और Street Scrambler
भारत में लॉन्च हुई 2019 Triumph Street Twin और Street Scrambler

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle भारतीय बाजार में अपनी 2019 Street Twin और Street Scrambler बाइक्स लॉन्च कर दी है। दोनों ही मोटरसाइकिल को मैकेनिकल और कॉस्मैटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है। बता दें कि बाइक्स को सबसे पहले वर्ष 2018 में जर्मनी में INTERMOT शो में पेश किया गया और इसके बाद कंपनी ने इसे EICMA में शोकेस किया। बात करें कीमत की तो 2019 Street Twin की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपए रखी गई है। वहीं Street Scrambler की कीमत 8.55 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी है।  

इंजन
2019 Triumph Street Twin में 900cc ट्विन-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 64bhp पावर और 80Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावर पुराने मॉडल के मुकाबले 18 फीसद अधिक है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी के अनुसार यह बाइक हल्के वजनी क्रैंकशाफ्ट, डेड शाफ्ट, बैलेंस शाफ्ट और लाइटर क्लच पर बनी है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें दो राइडिंग मोड रोड और रैन दिए गए हैं। 

वहीं 2019 Triumph Street Scrambler में भी 900 cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन भी पुराने मॉडल के मुकाबले 18 फीसद अधिक पावर देगा। इस बाइक में रोड और रैन के साथ ऑफ-रोड फीचर्स को शामिल किया गया है। इस बाइक को पैरेलेल-ट्विन मोटर को हल्के क्रैंकशाफ्ट, मैग्नेशियम कैम कवर, एक नया लाइटर क्लच और कल्च कवर को अपडेट किया गया है। इस बाइक में इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

ये बदलाव
2019 Triumph Street Twin में KYB से लिया गया नया 120mm ट्रैवल फ्रंट फॉर्क दिया गया है। वहीं, ब्रेक्स को फ्रंट डिस्क के लिए फोर-पिस्टन ब्रेम्बो कैपिलर से अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा Street Twin USB चार्जिंग शॉकेट, LED रियर लाइट, इमोबिलाइजर और टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ एक हल्के लिवर फील के साथ पेश की गई है। 

Created On :   15 Feb 2019 9:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story