अवैध खनन करने वाली 66 गाड़ियां जब्त

66 vehicle seized on illegal mining
अवैध खनन करने वाली 66 गाड़ियां जब्त
अवैध खनन करने वाली 66 गाड़ियां जब्त

एजेंसी,भिंड. भिंड जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए रेत से भरी 66 गाड़ियों और दो मशीनों को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार  पिछले 24 घंटे में हुई इस कार्रवाई में जब्त इन वाहनों में 62 ट्रक-डंपर और 4 ट्रैक्टर शामिल हैं। इसके अलावा रौन इलाके में महायर खदान पर उत्खनन करते हुए दो पोकलेन जब्त की हैं। वहीं फूप में एनएच-92 पर निबुआ चौकी के पास लगाए गए नाके पर सात ट्रक जबरन निकलना चाह रहे थे। पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुके, तो आगे टोल प्लाजा पर इनको पकड़ लिया गया। सभी के चालकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधित मामला दर्ज किया गया है। जिले में सिंध नदी पर संचालित सभी 21 रेत खदानों से कलेक्टर इलैया राजा टी ने खनन प्रतिबंधित कर दिया है। कलेक्टर ने खदान संचालकों से कहा है कि वह तभी खदान चला पाएंगे, जब नियमानुसार मजदूरों से कार्य कराएं। इसी बारे में जानकारी जुटाने कल देर रात से कलेक्टर इलैया राजा टी और पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने नाकों पर पहुंचकर चैकिंग शुरू की। इसी दौरान ये कार्रवाई हुईं। 

Created On :   5 Jun 2017 6:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story