अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का एक गाना आज रिलीज, तीन दिन में हुआ शूट

A song from Akshay Kumars Kesari movie released today, shot in three days
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का एक गाना आज रिलीज, तीन दिन में हुआ शूट
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का एक गाना आज रिलीज, तीन दिन में हुआ शूट

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म केसरी का एक गाना आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस गाने का एक टीजर शेयर किया। यह गाना "सानु केहंदी" नाम से है। इस गाने में चार दोस्तों की दोस्ती के बारे में बताया गया है। दर्शकों द्वारा इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। गाने को तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है और रोमी और बृजेश शांडिल्य ने मिलकर इसे गाया है।

 

 

फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि हमें फिल्म में एक फन सॉन्ग चाहिए था। जिसमें सभी 21 दोस्तों की कहानी बताई जा सके। उनके बॉड को दिखाया जा सके। गाने में इन्हें आम लोगों की तरह ही मस्ती करते हुए दिखाया गया है। साथ ही गाने में पंजाबी लोक संगीत की भी मिठास है। गाने में सभी दोस्तों को साराग्रही किले पर मस्ती करते दिखाया गया है। अनुराग ने बताया कि जब पहली बार हमने इस गाने को सुना तो हमें गणेश आचार्य का ख्याल आया। इस गाने को उनसे बेहतर कोरियोग्राफ कोई और नहीं कर सकता था। इस गाने में उस समय के हिसाब से ही कुछ फन स्टेप्स को ही डाला गया है। इस गाने को देखकर आपको बहुत मजा आएगा। खास बात यह है कि इस गाने को शूट करने में तीन दिन का वक्त लगा। अक्षय कुमार की इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। फिल्म को करण जौहर ने प्रड्यूस किया है। बता दें 12 सितंबर 1897 को सारागढ़ी युद्ध हुआ था। दरअसल, एक आर्मी पोस्ट पर ब्रिटिश सेना के तौर पर 21 सरदार तैनात किए गए थे। इस दौरान 10 हजार अफगानियों ने उस पोस्ट पर हमला कर दिया था। ऐसे में सेना को हवलदार ईशर सिंह ने दिशा निर्देश दिए थे। 

Created On :   27 Feb 2019 11:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story