शिवराज के ‘टाइगर’ वाले बयान पर अरुण यादव का तंज- टाइगर तो बूढ़ा हो गया है

Arun Yadav on Shivraj Singh Chouhan’s remark ‘Tiger zinda hai’
शिवराज के ‘टाइगर’ वाले बयान पर अरुण यादव का तंज- टाइगर तो बूढ़ा हो गया है
शिवराज के ‘टाइगर’ वाले बयान पर अरुण यादव का तंज- टाइगर तो बूढ़ा हो गया है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के "टाइगर जिंदा है" वाले बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अब तो टाइगर बूढ़ा हो गया है। कांग्रेस नेता ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "हमने टाइगर को पिंजरे में बंद कर दिया है और बूढ़े टाइगर का संरक्षण करने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह जी ने ले ली है।"

 

 

यादव ने यह भी कहा कि अब तो टाइगर के नाखून और दांत भी नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा, वैसे हम टाइगर को सर्कस में काम जरूर दे सकते हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टाइगर अभी जिंदा है वाला बयान दिया था। शिवराज सिंह चौहान ने 19 दिसंबर को सीएम हाउस में बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा था, "किसी को भी परेशान होने की जरुरत नहीं है.. टाइगर अभी जिंदा है।"

शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस छोड़ने से पहले अंतिम बार जनता को संबोधित करते हुए कहा था, "इस डोम में यह आखिरी कार्यक्रम है। यह सुनते ही वहां बैठी महिला कार्यकर्ता जोर से कहा, "भैया, पांच साल बाद फिर आएंगे.."" इस पर तपाक से शिवराज सिंह ने कहा था, "हो सकता है पांच साल भी पूरे न लगें। 
 

Created On :   3 Jan 2019 4:41 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story