बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज आज ही निपटाएं, अगले 5 दिन अवकाश

बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज आज ही निपटाएं, अगले 5 दिन अवकाश
हाईलाइट
  • 6 दिनों में केवल एक दिन 24 दिसंबर को ही बैंक खुलेंगे
  • अगले 5 दिन हड़ताल और छुट्टीयों के कारण बैंक बंद
  • बैंक से जुड़े जरुरी कामकाज आज ही निपटाएं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आप अपने बैंक से जुड़े काम गुरुवार को ही पूरे कर लें। बैंक कर्मियों की हड़ताल और अवकाशों के कारण आने वाले 6 दिनों में केवल एक दिन 24 दिसंबर को ही बैंक खुलेंगे। इससे पहले बुधवार को बैंक के अधिकारियों की संस्था अखिल भारतीय बैंक परिसंघ (आईबॉक) ने प्रेसवार्ता में 21 दिसंबर को हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है। बैंकर्स के इस एसोसिएशन में बैंक के वरिष्ठ स्केल के अधिकारी भी शामिल हैं। बैंक के अधिकारियों और क्लेरिकल स्टॉफ का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूएफबीयू भी 26 दिसंबर को हड़ताल पर रहेगी है। वहीं महीने का चौथा शनिवार होने के कारण 22 दिसंबर को बैंक में अवकाश रहेगा। रविवार 23 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश रहेगा।

11 वां वेतनमान नहीं हुआ लागू
आईबॉक के प्रदेशाध्यक्ष मदन जैन का कहना है कि स्केल-4 से ऊपर काम कर रहे अधिकारियों को 5 बड़े बैंकों ने नियमित वेतनवृद्धि से बाहर कर दिया है। 21 राष्ट्रीयकृत बैंकों में से केवल 16 बैंक वेतनवृद्धि देने को राजी हैं। इसके साथ ही बैंक कर्मचारी यूनियन बैंकों के विलय का भी विरोध कर रहीं हैं। कर्मचारी और अधिकारियों का 11वां वेतनमान 1 नवंबर 2017 से लागू होना था, लेकिन कर्मचारियों को अबतक इसका लाभ नहीं मिला है।


आईबीए ने नहीं मांगी मांग
इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन (आईबीए) 8 फीसदी वेतनवृद्धि के प्रस्ताव को मानने से इंकार कर रहा है। इन सभी मांगो को लेकर मजबूरन बैंक कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। प्रदेश में आईबॉक में शामिल 3000 अधिकारी भी हड़ताल पर रहेंगे। इसका सीधा असर सभी सरकारी और 8 पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंकों पर देखने मिल सकता है। 

इन तारीखों को यह रहेगी बैंकों की व्यवस्था

  • 21 दिसंबर - बैंक के अधिकारियों की यूनियन, अखिल भारतीय बैंक परिसंघ आईबॉक हड़ताल पर। 
  • 22 दिसंबर - महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्‌टी। 
  • 23 दिसंबर - रविवार अवकाश। 
  • 24 दिसंबर - बैंक खुलेंगे। 
  • 25 दिसंबर - क्रिसमस अवकाश। 
  • 26 दिसंबर - यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूएफबीयू की हड़ताल। 


.

 

Created On :   20 Dec 2018 5:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story