बीजेपी की वेबसाइट पर हैकर्स ने किया अटैक,डाउन हुई साइट

Bjp website hacked by hackers, pm modi memes added to the site
बीजेपी की वेबसाइट पर हैकर्स ने किया अटैक,डाउन हुई साइट
बीजेपी की वेबसाइट पर हैकर्स ने किया अटैक,डाउन हुई साइट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक होने की खबर है। साइट खुल नहीं रही है। पहले वेबसाइट हैक हुई फिर ऑफलाइन हो गई। अभी तक भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि अभी मेन साइट पर we will be back soon लिखा आ रहा है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भाजपा की वेबसाइट www.bjp.org पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था। वेबसाइट पर अभद्र भाषा में मैसेज दिख रहा है। कुछ देर बाद साइट ऑफ लाइन हो गई और एरर मैसेज दिखने लगा। 

भाजपा की वेबसाइट हैक होने पर कांग्रेस की सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन सेल इंचार्ज दिव्य स्पंदना ने ट्वीटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, भाइयो और बहनों अगर आपने बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट नहीं देखी, तो देख ले। आपने काफी कुछ मिस कर दिया। 

 

 

इसके अलावा भाजपा यूपी (up.bjp.org), दिल्ली (delhi.bjp.org) और छत्तीसगढ़ (bjpcg.com) की साइट भी डाउन है। 

Created On :   5 March 2019 7:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story