प्रदेश की 11 सेंट्रल जेलों में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सक, 5242 कैदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Central jail 5242 prisoners health cheakup by specialized doctor
प्रदेश की 11 सेंट्रल जेलों में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सक, 5242 कैदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
प्रदेश की 11 सेंट्रल जेलों में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सक, 5242 कैदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  प्रदेश की 11 सेंट्रल जेलों में उस वक्त कैदियों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने अपने बीच में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को पाया। इस दौरान 96 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 5242 कैदियों की स्वास्थ्य की जांच की। अगले चरण में 27 फरवरी को प्रदेश की जिला जेलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।
हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के राजीव कर्महे ने बताया कि पुलिस बल की कमी होने के कारण जेल में निरूद्ध कैदियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार नहीं मिल पाता था। इसको देखते हुए हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस आरएस झा ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाकर प्रदेश की सभी जेलों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य शिविरों में कैंसर, दंत रोग, स्नायु रोग, मनोरोग, स्त्री रोग और बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान एचआईवी, कैंसर और टीबी के लक्षण वाले कैदियों की अलग से पहचान की गई।
जबलपुर जेल में 447 कैदियों का परीक्षण-
नेताजी सुभाषचंद बोस सेंट्रल जेल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रेश खरे ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर 447 कैदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें 52 महिलाएं, 7 बच्चे और 10 जेल कर्मी शामिल थे। इस मौके पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव विजय चंद्र, हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर, उप सचिव डीके सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर और जेल अधीक्षक जीपी ताम्रकार मौजूद थे। शिविर में डॉ. अर्जुन सक्सेना, डॉ. रीना कोठारी, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. स्वाती तिवारी, डॉ. प्रशांत पुनेकर, डॉ. सुषमा चौधरी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. सागर कामले, डॉ. दिगम्बर पीपरा, डॉ. प्रेमचंद अहिरवार, डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. अर्चना ठाकुर, डॉ. दीप्ति गुप्ता, डॉ. पारूल शुक्ला, डॉ. कीर्ति नागेश, डॉ. कविता सचदेवा, डॉ. नितिन मित्तल, डॉ. प्रणय भंडारी, डॉ. एचएस मरकाम, डॉ. नियती वर्मा, डॉ. सोनिया प्रधान, डॉ. आफताब अहमद, डॉ. बाहुबली, डॉ. शिल्पी अग्रवाल, डॉ. राजेश विश्नोई, डॉ. शबा फिरदौस, डॉ. सौरभ महाजन, डॉ. श्वेता पाठक, डॉ. अखिलेश परिहार, डॉ. राजेश जैन, डॉ. सत्य किशोर वर्मा और डॉ. शैली वर्मा ने कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की।

Created On :   18 Feb 2019 3:54 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story