Vitara Brezza और EcoSport को टक्कर देने आ रही Mahindra XUV300, जानें फीचर्स

Vitara Brezza और EcoSport को टक्कर देने आ रही Mahindra XUV300, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में रहने वाली महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की S201 कोडनाम वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी को आखिरकार XUV300 नाम दे दिया गया है। इस एसयूवी को फरवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं 2020 के मध्य में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक इवेंट में दी, जहां XUV300 की डिजाइन को पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया। इस इवेंट में XUV300 से जुड़ी जानकारी भी दी गई।

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख  रुपए के बीच होगी। XUV300 को नासिक स्थित प्लांट में बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे कंपनी के नए आउटलेट जिसे "महिंद्रा न्यू वर्ल्ड ऑफ एसयूवी" में बेचा जाएगा। 

इंजन
XUV300 को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 bhp का पावर जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.2-लीटर का G80 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 bhp का पावर जनरेट करता है। एसयूवी में नया 1.2-लीटर G80 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

इनसे मुकाबला
महिन्द्रा की इस नई कॉम्पैक्ट एयसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन जैसी एसयूवी से होगा। 


 

Created On :   20 Dec 2018 8:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story