एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी, कहा - पार्टी से ऊपर देश

Congress spokesman left party on demand of evidence of air strike
एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी, कहा - पार्टी से ऊपर देश
एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी, कहा - पार्टी से ऊपर देश

डिजिटल डेस्क, पटना। एक ओर पूरा देश आतंकियों के खिलाफ हुई एयर स्ट्राइक का जश्न मना रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष सरकार से कार्रवाई के सबूत पेश करने की मांग कर रहा है। ऐसे में बिहार के कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने वायुसेना की कार्रवाई का सबूत मांगने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

बिहार कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को गलत बताया। शर्मा ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि मुझे कांग्रेसी कहलाने में अब शर्म आने लगी है, एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना गलत है, इसी वजह से हर जगह पार्टी की इतनी बुरी स्थिति बनी हुई है। विनोद शर्मा के अनुसार एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना सेना के मनोबल तोड़ने वाला है, लोग कांग्रेस को पाकिस्तान का एजेंट समझने लगी है। 

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को विपक्ष लगातार निशाना बना रहा है। कई बड़े नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी से एयर स्ट्राइक के सबूत पेश करने की मांग की है। 

Created On :   9 March 2019 12:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story