पाकिस्तान को एक और झटका, D स्पोर्ट्स नहीं करेगा भारत में PSL का प्रसारण

D Sports stopped the broadcast of Pakistan super league in India
पाकिस्तान को एक और झटका, D स्पोर्ट्स नहीं करेगा भारत में PSL का प्रसारण
पाकिस्तान को एक और झटका, D स्पोर्ट्स नहीं करेगा भारत में PSL का प्रसारण
हाईलाइट
  • टूर्नामेंट को भारत में किया ब्लैकलिस्ट।
  • डी स्पोर्ट्स ने भारत में रोका पीएसएल का प्रसारण।
  • पुलवामा आतंकी हमले के चलते लिया फैसला।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश नाराज है। सरकार भी इस हमले को लेकर लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसी क्रम में पाकिस्तान को एक और झटका लग गया है। पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण कर रहे डी स्पोर्ट ने भारत में इसका प्रसारण रोकने का फैसला लिया है। डीस्पोर्ट ने पीएसएल को भारत में ब्लैकआउट कर दिया है। आर्थिक और खेल के आधार पर इसे पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

भारत के इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही खेला जाने वाला पीएसएल का प्रसारण भारत में रोक दिया गया है। डीस्पोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय मुद्दो को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। बता दें कि पीएसएल के चौथे सेशन की शुरुआत 14 फरवरी से हो चुकी है। इसका आयोजन 17 मार्च तक किया जाएगा।

संघर्ष कर रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
देश में आतंकी गतिविधियों के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार संघर्ष कर रहा है। भारत में भी आईपीएल में पाकिस्तान खिलाड़ियों को बैन किया गया है। बता दें कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर पहुंची श्रीलंका टीम पर भी आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से ही बाकी टीमें वहां खेलने से बचती रही हैं।

 

Created On :   17 Feb 2019 9:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story