अमेरिका से लाया जा चुका है दाऊद के भतीजे का दोस्त दानिश, दिल्ली पुलिस को सौंपा जा सकता है

Danish, friend of Dawoods nephew was deported from America
अमेरिका से लाया जा चुका है दाऊद के भतीजे का दोस्त दानिश, दिल्ली पुलिस को सौंपा जा सकता है
अमेरिका से लाया जा चुका है दाऊद के भतीजे का दोस्त दानिश, दिल्ली पुलिस को सौंपा जा सकता है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भतीजे का करीबी दानिश अली मुंबई पुलिस की हिरासत में पहुंच गया है। अली को दाऊद के भतीजे सोहैल कासकर के साथ अमेरिकी जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया गया था। अली को बीते 15 नवंबर को भारत डीपोर्ट कर दिया गया। हालांकि मुंबई अपराध शाखा के अधिकारी सुरक्षा कारणों से अब भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और किसी तरह का खुलासा करने से बच रहे हैं।

अली कासकर को उनके दो और साथियों के साथ अमेरिकी जांच एजेंसियों ने 2014 में गिरफ्तार किया था। अली मूल रूप से दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके का रहने वाला है। मुंबई में उसके खिलाफ जालसाजी के मामले दर्ज हैं। दिल्ली में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं और उसे जांच के लिए दिल्ली पुलिस को भी सौंपा जा सकता है। जहां एक ओर जांच एजेंसियां अली से पूछताछ में जुटी हुईं हैं, वहीं दूसरी ओर दाऊद के भतीजे को भी प्रत्यार्पित करने की कोशिशें जारीं हैं। अगर ऐसा हुआ तो जांच एजेंसियों को दाऊद से जुड़ी कई अहम जानकारी मिल सकती है।

अली साल 2001 में दुबई चला गया था, जहां से उसकी कासकर से जान पहचान हुई और वे रूस में हीरा तस्करी करने लगे। यहां से दोनों स्पेन गए थे, जहां वे अमेरिकी जांच एजेंसियों के चंगुल में फंस गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जांच एजेंसियों ने फरार अली के प्रत्यार्पण की कोशिश शुरू कर दी और नवंबर महीने में इसमें सफलता मिली।   

 

Created On :   8 Jan 2019 4:33 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story