फैशन शो में रैम्प पर उतरे ‘दिव्यांग,आरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में रंगारंग प्रस्तुति

Divyangs walked  on ramp at the fashion show, audience appreciated
फैशन शो में रैम्प पर उतरे ‘दिव्यांग,आरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में रंगारंग प्रस्तुति
फैशन शो में रैम्प पर उतरे ‘दिव्यांग,आरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में रंगारंग प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फैशन शो में जब दिव्यांग रैम्प पर उतरे, तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र  द्वारा परिसर में 26वां ऑरेंज सिटी क्रॉफ्ट मेले का आयोजन किया गया है। यहां प्रतिदिन खुले रंगमंच पर विभिन्न राज्यों की लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। एलएडी महाविद्यालय एवं एसविके शिक्षण संस्था ‘रीजनल टेक्सटाइल्स ऑफ़ इंडिया’ द्वारा यह फैशन शो प्रस्तुत किया गया। इसमें ‘दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा किए गए परिधान प्रदर्शन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें भावविभोर किया। केंद्र परिसर में परिसर ‘हस्त-शिल्पकला एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल्स’ भी लगाए गए हैं। 

मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां
रंगमंच पर लोकनृत्य समूहों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। इनमें ‘सेहरिया स्वांग’ (राजस्थान), ‘घूमर’ (हरियाणा), ‘रनबेंशे’ (प. बंगाल), ‘गद्दीनाटी’ (हिमाचल प्रदेश), ‘प्रिया मेलम’(तमिलनाडु), ‘कर्मा’ (छत्तीसगढ़), ‘बहुरूपी’ (राजस्थान) एवं ‘कच्छी घोड़ी’ (राजस्थान) लोकनृत्य समूह शामिल थे। कार्यक्रम का मंच संचालन दमक्षेसां केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुलकर्णी ने किया।

 गुब्बारा फोड़ो-रिकॉर्ड तोड़ाे’ गेम ने मचाया धमा
गुब्बारा फोड़ो-रिकॉर्ड तोड़ाे’ गेम ने सभी को हंस-हंस कर लोटपोट कर दिया। इस अनोखे गेम ने सभी को खूब गुदगुदाया। यह गेम दैनिक भास्कर किटी में खेला गया। इसका आयोजन किटी होस्ट नंदा बिरे द्वारा शीला नगर काटोल रोड गिट्टीखदान में किया गया। किटी में सभी मेम्बर्स का स्वागत फूल देकर किया गया। नववर्ष पर आयोजित किटी में सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। 

खुशनुमा माहौल
एक तरफ जहां तंबोला में सभी अपने चिट के नंबर आने का इंतजार कर रही थीं, वहीं गेम हां मतलब ना के सवालों के जवाब देकर सभी को मजा आया। शीला नगर महिला मंडल की किटी में सभी ने एक-दूसरे को फूल देकर मिलजुुल कर रहने का संदेश दिया। किटी में सभी ने लजीज और चटपटे व्यंजन खाकर किटी का समापन किया और एक दूसरे से विदा ली। 

किटी में ये महिलाएं शामिल
शीला नगर महिला मंडल की किटी में मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली चौपड़े उपस्थित थीं। किटी के सदस्य मीना खंडेलवाल, मीना यादव, रानी यादव, ज्याेति सिंह, सारिका गायकवाड़, रजनी तिवारी, सीमा गुप्ता, मंगला मिश्रा, सुजाता दुबे, मंगला वडूरवार, अलका, ईला रॉय, साक्षी शर्मा, बिंदु शर्मा, चेतना शर्मा, सुप्रभा पाणी, अलका खंडेलवाल, आशा चौधरी, सिमरन वाधवा, सुलोचना मिश्रा, कल्पना बावनकुले, मंगला मुलतकर, निर्मला ढोरे, स्वाति चौरसिया, जया दिवटे, श्रद्धा परसंतवार, चंद्रकला दिवटे, वर्षा काथोटे, रितिका गौतम आदि उपस्थित थीं।

Created On :   10 Jan 2019 9:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story