नीरव मोदी की 147.72 करोड़ की संपत्तियां जब्त, पीएनबी घोटाले में ईडी का कार्रवाई

ED in action : Nirav Modi properties seized worth Rs 147.72 crore
नीरव मोदी की 147.72 करोड़ की संपत्तियां जब्त, पीएनबी घोटाले में ईडी का कार्रवाई
नीरव मोदी की 147.72 करोड़ की संपत्तियां जब्त, पीएनबी घोटाले में ईडी का कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपए की और संपत्तियां जब्त कर लीं हैं। मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर जांच एजेंसी ने मोदी की मुंबई और सूरत स्थित संपत्तियां जब्त करने से जुड़ी जानकारी दी है। फरार मोदी के खिलाफ पीएमएलए कानून के तहत कार्रवाई की गई है। जब्त की गई संपत्तियों में आठ कारें, गहनें, पेंटिंग, मशीने, संयंत्र के साथ-साथ अचल संपत्तियां भी शामिल हैं। जब्त की गई संपत्तियों का मालिकाना हक मोदी और उनके समूह के अधिकार वाली कंपनियों फायर स्टार डायमंड प्रायवेट लिमिटेड, फायर स्टार इंटरनेशनल प्रायवेट लिमिटेड, राधेशायर ज्वेलरी कपनी प्रायवेट लिमिटेड, रिदम हाउस प्रायवेट मिलिटेड की संपत्तियां शामिल हैं। जब्त की गई पेंटिंग में अमृता शेरगिल और एमएफ हुसैन की पेंटिंग भी शामिल है जिनकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अब तक 4765 करोड़ की प्रापर्टी जब्त 

प्रवर्तन निदेशालय अब तक नीरव मोदी की कुल 4765 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुका है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में केंद्रीय ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ शिकायत की थी। जांच में गैरकानूनी तरीके से पैसे विदेश भेजे जाने का खुलासा होने के बाद ईडी ने भी मामला दर्ज कर दोनों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी। ईडी दोनों फरार आरोपियों और उनके अधिकार वाली कंपनियों से जुड़ी संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।   


 

Created On :   26 Feb 2019 4:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story