प्रधानमंत्री को 17 रुपए का डीडी भेजकर किसानों ने किया विरोध

Farmers protested by sending DD of Rs 17 to Prime Minister Modi
प्रधानमंत्री को 17 रुपए का डीडी भेजकर किसानों ने किया विरोध
प्रधानमंत्री को 17 रुपए का डीडी भेजकर किसानों ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही मदद को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए किसानों का नेतृत्व करते हुए गड़चांदुर कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 17 रुपए का डीडी भेजकर विरोध जाहिर किया। बता दें कि  चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील अन्तर्गत गडचांदूर शहर कांग्रेस कमेटी ने  सोमवार को किसानों को वार्षिक 6000 रुपए और रोज के 17 रुपये देकर किसानों का मजाक उड़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया और  किसानों ने 17 रुपये का डीडी भेजकर विरोध जताया। किसानों को मेहनत के दाम चाहिए, भीख नहीं कहते हुए किसानों का मजाक उड़ाने वाली मोदी सरकार का विरोध जताया गया। इस मौके  पर तहसील कांग्रेस अध्यक्ष विठ्ठल थिपे, नप गटनेता पाप्पया पोन्नामवार रऊफ खान वजीर खान, हंसराज चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित सिंगाड़े, विक्रम येरने, अनिल निवलकर, आकाश चन्ने तथा किसान वर्ग उपस्थित था।
 

Created On :   11 Feb 2019 2:38 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story