मेहन्दवानी में मासूम बच्चे की टीका लगाते ही हो गई मौत, ANM पर आरोप

Four months child death after vaccination in mp
मेहन्दवानी में मासूम बच्चे की टीका लगाते ही हो गई मौत, ANM पर आरोप
मेहन्दवानी में मासूम बच्चे की टीका लगाते ही हो गई मौत, ANM पर आरोप

डिजिटल डेस्क मेहन्दवानी। मेहन्दवानी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुसेरा में चार माह के मासूम की मौत टीकाकरण से हो गई जिसके आरोप परिजनों के द्वारा लगाए गए हैं। बताया जाता है कि बुधवार को तीन बजे के करीब एएनएम ने बच्चे को टीका लगाया था जिसके बाद बच्चे की हालत खराब होने लगी जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बुखार आने के तीन घंटे बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस मामले में बच्चे के पिता रामप्रसाद का कहना है कि बच्चों को लगने वाले टीके के लिए वह एएनएम अंकिता मराबी केपास गया था जिसने टीका लगाया  था। तेज बुखार आने और बच्चे की मौत होने की सूचना डायल100 में दी गई। जहां से बच्चे को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र मेहन्दवानी पहुंचा। इस मामले में परिजनों ने मामले की जांच कर यथोचित कार्रवाई किए जाने की अपेक्षा प्रषासन से की है।
इनका कहना है- बच्चे को पेंटावेलेंट का टीका लगाया गया था लेकिन उससे उसकी मौत नही हुई है फिर भी जांच की जा रही है।
डॉ सज्जन सिह उइके चिकित्सक मेहन्दवानी
आदीवासी छात्रावास में लापरवाही से गई बालक की जान- आदिवासी बालक आश्रम मेहन्दवानी में दूसरी कक्षा में पढऩे वाला छात्र महेंद्र मरावी पिता गुलाबसिंह उम्र 8 साल निवासी पायली की तबियत खराब होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। यहां लोगों ने इस मामले में अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। बताया जाता है कि बालक छात्रावास में था जहां बीती रात को अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज उपरांत बच्चे ने दम तोड़ दिया वही अधीक्षक खुशी राम उइके का कहना है कि छात्र रात में खाना खाने के बाद आराम से सो रहा था रात में अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में लोगों का कहना है कि अधीक्षक के द्वारा समय पर बच्चे का इलाज नहीं कराया गया और ना ही इस मामले में परिजनों को खबर की गई। वहीं अस्पताल में भी उसे प्रापर ट्रीटमेंट नहीं मिला है। यहां बालक का अचानक स्व8ास्थ्य बिगडऩे का मामला भी संदिग्ध है जिसकी जांच की जाना चाहिए। वही चिकित्सक डॉ सज्जन सिह उइके का कहना है कि बच्चे को समय रहते भर्ती कराया गया होता तो जान बच जाती बच्चे को लाने में बिलंब हुआ है किस कारण से मौत हुई है यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा वही पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में ले लिया है।

 

Created On :   25 Jan 2018 7:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story