KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड हो सकता है HMD का नया Nokia फोन

HMDs New Nokia Phone will  Launch With KaiOS Operating System
KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड हो सकता है HMD का नया Nokia फोन
KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड हो सकता है HMD का नया Nokia फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड स्मार्टफोन्स को सेल करने वाली कंपनी HMD Global Nokia के एक फोन को री-ब्रांड करके फिर से मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस बात का खुलासा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2019 में हुआ है। जहां Google ने लास वेगस कन्वेंशन सेंटर के बाहर उन सभी डिवाइसों को प्रदर्शित किया, जो Google असिस्टेंट सपोर्ट करते हैं। यह हैंडसेट Nokia N9 जैसा दिखाई दे रहा है। 

ये फोन भी रहा शामिल
Nokia N9 की तरह दिखाई देने वाले इस फोन को cyan कलर में पेश किया गया था। इस डिवाइस की कुछ तस्वीरें फ्रेंच वेबसाइट Nokians ने शेयर कीं। CES 2019 में इस फोन के अलावा Nokia 8110 4G भी दिखाई दिया, जो कि KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। बता दें कि इससे पहले सभी एंड्रॉइड डिवाइस डिफॉल्ट सेटिंग में गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं, हालांकि अब KaiOS पर चलने वाले फोन भी गूगल डिजिटल असिस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। 

नए फीचर्स
बता दें कि HMD इससे पहले Nokia 3310 और Nokia 8110 मैट्रिक्स फोन को स्मार्ट फीचर-फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च कर चुकी है। संभाना जताई जा रही है, कि HMD Global नए फोन को Mobile World Congress में KaiOS के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोन में कई नए सॉफ्टवेयर के अलावा लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा इसमें डिफरेंट कलर्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। 
  
 

Created On :   14 Jan 2019 8:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story