राजस्थानः बीकानेर के पास मिग-21 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

राजस्थानः बीकानेर के पास मिग-21 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक बीकानेर के पास शोभासर गांव में विमान क्रैश हुआ है। हालांकि इस दुर्घटना में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। विमान ने पश्चिमी राजस्थान के नाल एयरबेस से उड़ान भरी थी जिसके बाद शोभासर गांव के पास विमान क्रैश हो गया। हालांकि विमान क्रैश होने से पहले ही पायलट इजेक्ट हो गया था। 
 


अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वॉयरी होगी। जिसके बाद ही विमान के क्रैश होने के कारणों का पता चल सकेगा। एयरफोर्स की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

Created On :   8 March 2019 10:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story