BCCI ने कहा, अगर सरकार ने मना किया तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच नहीं खेलेंगे

If government refused, then India will not play the match against Pakistan in World Cup: BCCI
BCCI ने कहा, अगर सरकार ने मना किया तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच नहीं खेलेंगे
BCCI ने कहा, अगर सरकार ने मना किया तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच नहीं खेलेंगे
हाईलाइट
  • वर्ल्ड कप के मैच इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाएंगे
  • वर्ल्ड कप में 16 जून को भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 16 जून को होने वाले मैच को लेकर संशय बरकरार है। इस मामले में BCCI के सूत्रों ने बताया कि, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत मैच खेलेगा या नहीं। इसको लेकर आखिरी फैसला सरकार करेगी और भारत के इस निर्णय में आईसीसी कुछ नहीं कर सकती। अगर सरकार ये फैसला लेती है कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए, तो ये जाहिर है कि हम नहीं खेलेंगे। 

सूत्रों ने बताया कि, इस मामले को लेकर स्थिति धीरे-धीरे साफ होगी और इसका फैसला वर्ल्ड कप से पहले ले लिया जाएगा। हम भारत सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं और उनके फैसले के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। अगर भारत खेलने से मना करता है तो पाकिस्तान को वॉकओवर द्वारा अंक मिल जाएंगे और अगर यही स्थिति फाइनल मैच में पैदा होती है। तो पाकिस्तान बिना खेले ही वर्ल्ड कप जीत जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में BCCI ने अभी तक ICC से कोई बात नहीं की है। वर्ल्ड कप के मैच इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाएंगे। 

Created On :   20 Feb 2019 6:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story