अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक सहायता, 7 फरवरी तक जमा कर सकते हैं आवेदन

International players will get financial help for participate competition
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक सहायता, 7 फरवरी तक जमा कर सकते हैं आवेदन
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक सहायता, 7 फरवरी तक जमा कर सकते हैं आवेदन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पर्धाओं में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए 7 फरवरी फरवरी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। बता दें  अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने वाले महाराष्ट्र के खिलाडिय़ों को आर्थिक सहायता देने की योजना क्रीड़ा संचालनालय के माध्यम से चलाई जाती है। इन विविध अधिकृत अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने के लिए अथवा शामिल हो चुके खिलाडिय़ों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रपत्र के नमूने का आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित जिलों के जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय अथवा आयुक्त क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल, पुणे में 7 फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत करने का आह्वान उपसंचालक क्रीड़ा व युवक सेवा, महाराष्ट्र राज्य पुणे की ओर से किया गया है। 

7 फरवरी तक भेज सकते हैं आवेदन
महाराष्ट्र के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने के लिए यात्रा खर्च, प्रवेश शुल्क, निवास, भोजन आदि के लिए आने वाला खर्च, देश-विदेश के स्पर्धापूर्व के प्रशिक्षण उपकरण, विशेषज्ञ क्रीड़ा प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन शुल्क, प्रशिक्षण कार्यक्रम शुल्क व आधुनिक क्रीड़ा साहित्य आयात/खरीदी करना, गणवेश आदि के लिए आने वाले खर्च के लिए आर्थिक सहायता की जाती है। राज्य में क्रीड़ा संस्कृति का संवर्धन परिणामकारक करने की दृष्टि से व राज्य के खिलाडिय़ों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्तरीय काम कर पदक विजेता खिलाड़ी तैयार हों, इसके लिए क्रीड़ा विषयक प्रशिक्षण, खिलाडिय़ों के स्तर में सुधार, स्तरीय सुविधा, खिलाडिय़ों का सत्कार, क्रीड़ा प्रशिक्षकों को तकनीकी ज्ञान की बातों को ध्यान में रखते हुए क्रीड़ा नीति 2012 तैयार किया गया है। ओलिम्पिक गेम्स, विश्व  विजेतापद स्पर्धा, एशियन गेम्स, राष्ट्रकुल स्पर्धा, राष्ट्रकुल युवा स्पर्धा, एशियन चैम्पियनशिप, यूथ ओलिम्पिक, 8 जूनियर विश्व अजिंक्य स्पर्धा, शालेय आशियाई/विश्व स्पर्धा, पैरा ओलिंपिक स्पर्धा, पैरा एशियन स्पर्धा, जूनियर एशियन चैम्पियनशिप, एशियन कम, वल्र्ड कप जैसी सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाएं हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से योजना का लाभ लेने का आह्वान किया गया है। इस  संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिले के जिला क्रीड़ा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। 

Created On :   2 Feb 2018 7:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story