IPL के 12वें सीजन का शेड्यूल जारी, पहले मैच में भिड़ेंगे CSK और RCB

IPL 2019 schedule for first 2 weeks announced, opening match between csk and rcb
IPL के 12वें सीजन का शेड्यूल जारी, पहले मैच में भिड़ेंगे CSK और RCB
IPL के 12वें सीजन का शेड्यूल जारी, पहले मैच में भिड़ेंगे CSK और RCB
हाईलाइट
  • 23 मार्च को होने वाले पहले मैच में CSK और RCB आमने-सामने होंगे।
  • इस शेड्यूल को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
  • इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के पहले हाफ का शेड्यूल जारी हो चुका है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के पहले हाफ का शेड्यूल जारी हो चुका है। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 23 मार्च को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से चेन्नई में भिड़ेगी। मंगलवार को जारी किेए गए इस शेड्यूल को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर बनाया गया है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा कि वह फिलहाल 2019 आम चुनावों की तारीख जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मतदान की तारीखों का ऐलान होते ही बाकी बचे मैचों के शेड्यूल भी आ जाएंगे। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, 23 मार्च से 5 अप्रैल तक 17 मैच खेले जाएंगे। इसमें 24 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को डबल हैडर यानि दो मैच खेले जाएंगे। 

मौजूदा शेड्यूल के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस अवधि में 5-5 मैच खेलेंगे। जबकि बाकी बचीं छह टीमें 4-4 मैच खेलेंगी। कैपिटल पहले दो हफ्तों में तीन होम मैच खेलेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन अवे मैच खेलेगी। इसके अलावा बाकी सभी टीमें दो होम और दो अवे मैच खेलेंगी।

 

आईपीएल 2019 का शेड्यूल (23 मार्च से 5 अप्रैल)
 

तारीख दिन-समय मैच जगह

23 मार्च

शनिवार शाम

 CSK vs RCB

चेन्नई

24 मार्च

रविवार दोपहर KKR vs SRH

कोलकाता

24 मार्च

रविवार शाम MI vs DC

मुंबई

25 मार्च

सोमवार शाम

RR vs KXIP

जयपुर

26 मार्च

मंगलवार शाम DC vs CSK

दिल्ली

27 मार्च

बुधवार शाम KKR vs KXIP

कोलकाता

28 मार्च

गुरुवार शाम RCB vs MI

बेंगलुरु

29 मार्च

शुक्रवार शाम

SRH vs RR

हैदराबाद

30 मार्च

शनिवार दोपहर KXIP vs MI

मोहाली

30 मार्च

शनिवार शाम DC vs KKR

दिल्ली

31 मार्च

रविवार दोपहर SRH vs RCB

हैदराबाद

31 मार्च

रविवार शाम CSK vs RR

चेन्नई

1 अप्रैल

सोमवार शाम KXIP vs DC

मोहाली

2 अप्रैल

मंगलवार शाम RR vs RCB

जयपुर

3 अप्रैल

बुधवार शाम MI vs CSK

मुंबई

4 अप्रैल

गुरुवार शाम DC vs SRH

दिल्ली

5 अप्रैल 

शुक्रवार शाम RCB vs KKR

बेंगलुरु

 

Created On :   19 Feb 2019 1:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story