वूलन कपड़ों का ऐसे रखें ख्याल, हमेशा रहेंगे नए

वूलन कपड़ों का ऐसे रखें ख्याल, हमेशा रहेंगे नए

डिजिटल डेस्क । सर्दी शुरू हो गई है और हर दिन अब तापमान कम ही हो हा है। सभी ने अपने सबसे गर्म स्वेटर, जैकेट्स और मफलर निकाल लिए हैं। ऐसे में रोज नए गर्म कपड़ों की जरूरत होती है। रोज गर्म कपड़ें निकलेंगे तो उन्हें धोना भी पड़ेगा, लेकिन कई लोग इन्हें आम कपड़ों की तरह धो देते हैं। जिससे इनकी चमक कम हो जाती है और एक ही सीजन में लगने लगता है कि ये गर्म कपड़े अब अगले साल काम नहीं आएंगे।  अगर आप नहीं चाहते कि आपके गर्म कपड़े खराब हो जाएं तो हम बता रहे हैं आपको गर्म कपड़ों के रख-रखाव का सही तरीका। ये तरीके अपनाएंगे तो अगली सर्दी में आपके वूलन और गरम कपड़े नए बने रहेंगे।

 

 

Created On :   22 Dec 2018 3:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story