इलेक्ट्रिक लग्जरी कार के शौकीन हैं तो दिल थाम लीजिए, बाजार में आ रही है Laureti SUV DionX

इलेक्ट्रिक लग्जरी कार के शौकीन हैं तो दिल थाम लीजिए, बाजार में आ रही है Laureti SUV DionX

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्लीन मोबिलिटी (प्रदूषण रहित वाहन) और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत में एक इंटरनेशनल ऑटो कंपनी अपना डेब्यू करने वाली है। लंदन बेस्ड ऑटोमोटिव कंपनी Laureti भारत के बाजार में 2021 तक एंट्री करने का प्लान बना रही है।

कंपनी सबसे पहले अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी DionX को लांच करने की तैयारी कर रही है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए होगी। भारतीय ऑटो सेक्टर में एंट्री करने के लिए Laureti ने पूरी तैयारी कर ली है। भारत में 2,577 करोड़ रुपए का निवेश कर कंपनी अपना पहला प्लांट पुडुचेरी में स्थापित करेगी।

Created On :   8 Jan 2019 10:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story