महाराष्ट्र के 489 रेलवे स्टेशन होंगे वाई-फाई सेवा से लैस

Maharashtra 489 railway stations will have equipped with Wi-Fi service
महाराष्ट्र के 489 रेलवे स्टेशन होंगे वाई-फाई सेवा से लैस
महाराष्ट्र के 489 रेलवे स्टेशन होंगे वाई-फाई सेवा से लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्रालय देशभर के साढ़े पांच हजार से भी अधिक रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई सेवा से लैस करने की तैयारी में है। इनमें महाराष्ट्र के 489 रेलवे स्टेशनों का समावेश है। रेलवे ने इन रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेसर्स मेहत्ता इनफार्मेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (गुगल इंक की भारतीय सहायक कंपनी) के साथ एक करार भी कर लिया है। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री राजन गोहेन ने बुधवार को लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।

राज्यमंत्री गोहेन ने बताया कि फिलहाल 14 दिसंबर 2018 तक 715 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसके बाद देशभर के 5734 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन 715 रेल स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध कराई गई है उसका अक्टूबर 2018 तक करीब 1.3 मिलियन लोगों ने इस्तेमाल किया है। राज्यमंत्री ने बताया कि 200 ग्रामीण रेलवे स्टेशनों पर भी वाई-फाई सेवा उपलब्ध होगी, जिसके लिए संचार मंत्रालय ने 27.77 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 
 

Created On :   19 Dec 2018 2:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story