महाशिवरात्रि: ये रुद्राक्ष धारण करने से धन के देवी-देवता प्रसन्न होंगे

Mahashivratri: Holding Rudraksha Goddess of wealth will be happy
महाशिवरात्रि: ये रुद्राक्ष धारण करने से धन के देवी-देवता प्रसन्न होंगे
महाशिवरात्रि: ये रुद्राक्ष धारण करने से धन के देवी-देवता प्रसन्न होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रुद्राक्ष को भगवान शिव का आभूषण माना जाता है। शिवपुराण की विद्येश्वरसंहिता में रुद्राक्ष के प्रकार, इनसे होने वाले लाभ तथा धारण करते समय मंत्र जप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। रुद्राक्ष के 14 प्रकार बताए गए हैं, इन सभी रुद्राक्ष का महत्व व धारण करने का मंत्र अलग-अलग है। इन्हें माला के रूप में पहनने से मिलने वाले फल भी भिन्न ही हैं। इन रुद्राक्षों को सही नियम और विधि-विधान से धारण करने से विशेष लाभ मिलता है। आपको बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 4 मार्च 2019 को है, सोमवार को महाशिवरा​​त्रि होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इस अवसर पर आइए जानते हैं रुद्राक्ष के प्रकार और इनसे होने वाले लाभ। साथ ही जानिए रुद्राक्ष को धारण करते समय जपने वाले मंत्रों के बारे में...

 

Created On :   14 Feb 2019 6:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story