पुलवामा का दूसरा मास्टरमाइंड भी मारा गया , 3 हफ्ते में 18 आतंकी ढेर

Mastermind of Pulwama attack Mudasir  Ahmed Khan killed by indian army
पुलवामा का दूसरा मास्टरमाइंड भी मारा गया , 3 हफ्ते में 18 आतंकी ढेर
पुलवामा का दूसरा मास्टरमाइंड भी मारा गया , 3 हफ्ते में 18 आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। रविवार को पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, इसमें तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का डिस्ट्रिक्ट कमांडर मुद्दसिर खान भी शामिल है। आज (सोमवार) को जम्मू-कश्मीर में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, मारे गए 18 आतंकियों में से 14 जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते थे। इनमें से 8 आतंकी पाकिस्तानी थे। 

 

सेना की ओर से प्रेस कांफ्रेस में कहा गया कि, जब तक जैश-ए-मोहम्मद को पूरी तरह से खत्म नहीं करेंगे, तब तक घाटी में ऑपरेशन जारी रहेंगे। इसके साथ आतंकियों के मदद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सेना इस समय स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम कर रही है। लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि हम आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते वक्त स्थानीय लोगों का पूरी तरह से ख्याल रखते हैं। सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर फायरिंग की जा रही है, जिसका जवाब हमारी ओर से दिया जा रहा है। जनरल सिंह ने बताया कि घाटी में आतंकियों की भर्ती की संख्या में कमी आई है। बता दें कि पुलवामा हमले में मुद्दसिर का बड़ा हाथ था। पेशे से इलेक्ट्रीशियन मुद्दसिर ने 2017 में जैश-ए-मोहम्मद ज्वाइन किया था। वह आदिल अहमद डार के संपर्क में था और पुलवामा हमले की साजिश में शामिल था। सेना ने बताया कि 21 दिन में 18 आतंकियों को ढेर किया गया है। जिनमें पुलावामा हमले के दोनों मास्टर माइंड कामरान और मुद्दसिर शामिल है। 

 

Created On :   11 March 2019 10:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story