मेरठ में बदमाशों का आतंक, लूट का विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारी गोली

मेरठ में बदमाशों का आतंक, लूट का विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारी गोली
मेरठ में बदमाशों का आतंक, लूट का विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारी गोली
मेरठ में बदमाशों का आतंक, लूट का विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारी गोली

डिजिटल डेस्क, मेरठ। यूपी में इन दिनों बदमाशों का आतंक चरम पर है। प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि बदमाश बिना खौफ किसी भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना लूट की है, जहां घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश में पिता-पुत्र को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहन पुरी की है। बदमाशों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभार हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। 

 

रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हुए बदमाश

 

जानकारी के अनुसार, दोनों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मोहनपुरी के चिकारा कंपलेक्स के पास गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पिता और पुत्र को निशाना बनाया। बदमाशों ने रुपयों भरा बैग छीनने के इरादे से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनते ही जब आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे तो बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। इसके साथ ही अपने बचाव के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग भी करना शुरू कर दिया।

 

पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। एक सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह बदमाशों ने गोली चलाई है। 

 

आए दिन हो रहीं अपराध की घटनाएं


हाल ही में मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जिसमें घर पर बैठे मां-बेटे को बदमाशों ने गोलियों से मौत के घाट उतार दिया था। इस डबल मर्डर केस से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस वारदात में कुल चार लोग शामिल थे, दो अन्य की तलाश जारी है। 

Created On :   2 Feb 2018 3:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story