MP के खिलाड़ियों पर सरकार की धन वर्षा, मिलेंगे 5 करोड़

MP government will give prize to state players who takes part in international games
MP के खिलाड़ियों पर सरकार की धन वर्षा, मिलेंगे 5 करोड़
MP के खिलाड़ियों पर सरकार की धन वर्षा, मिलेंगे 5 करोड़
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और विजेता खिलाड़ियों को 1 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के पुरस्कार देगी म.प्र. सरकार

डिजिटल डेस्क, उज्जैन/भोपाल। मध्य प्रदेश के खेल व युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगता में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। पटवारी ने मंगलवार को उज्जैन में आयोजित विशिष्ट खेल अभिनन्दन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश का जो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा, उसको राज्य शासन एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगा।

उन्होंने आगे कहा कि, इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 5 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 3 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। खेल मंत्री ने आगे कहा कि, जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगा उसे शासकीय नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगा, उसको पांच लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। खेल मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न खेलों से जुड़े बच्चों को खेल किट भेंट की।

Created On :   13 Feb 2019 7:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story