जमीनी विवाद में कर दी थी हत्या, आरोपियों को उम्रकैद

murder case accused sentenced to life imprisonment
जमीनी विवाद में कर दी थी हत्या, आरोपियों को उम्रकैद
जमीनी विवाद में कर दी थी हत्या, आरोपियों को उम्रकैद

एजेंसी,शिवपुरी. एमपी के शिवपुरी जिले की एक अदालत ने जमीनी संबंधित विवाद में एक युवक की जलाकर हत्या करने के आरोप में पिता-पुत्र को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरबी कुमार ने कल शाम सुनाए अपने फैसले में आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार यहां के पीरोड गांव में 14 मार्च 2016 को भूमि संबंधी विवाद के चलते आरोपी पिता फुलवा जाटव (80) और उसके बेटे नवल जाटव ने मुकेश जाटव (30) के घर में घुसकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया था। मुकेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत्यु पूर्व कथन में उसने पिता-पुत्र के खिलाफ बयान दिए थे। बाद में उसकी मृत्यु हो गई। बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया, जहां दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

Created On :   6 Jun 2017 5:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story