अंतरिक्ष से भी दिखा केरल की तबाही का मंजर, नासा ने जारी की तस्वीरें

अंतरिक्ष से भी दिखा केरल की तबाही का मंजर, नासा ने जारी की तस्वीरें
हाईलाइट
  • अंतरिक्ष से भी दिखा केरल की तबाही का मंजर।
  • केरल में बाढ़ ने ली 474 लोगों की जान।
  • नासा ने जारी की केरल की तस्वीरें।

डिजिटल डेस्क, तिरुवंतपुरम। विश्व की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अधिनियम (नासा) ने भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों मे से एक केरल में आई सदी की सबसे बड़ी बाढ़ की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर बाढ़ से हुई तबाही के पहले की है और दूसरी बाद की, इन दोनों तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि केरल को इस त्रासदी ने किस कदर नुकसान पहुंचाया है। नासा ने दो तस्वीरें जारी की हैं, जिनमे से एक 6 फरवरी और एक 22 अगस्त की है।

नासा ने किया ट्वीट 
नासा ने ट्वीट कर केरल में आई भीषण तबाही का जिक्र किया उसने लिखा कि ’केरल के कई इलाके भारी मानसूनी बारिश और अगस्त में बांधो से छोड़े गए पानी से आई विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे हैं।

 

 

 

Created On :   29 Aug 2018 2:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story