लोकसभा 2019: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार नहीं लड़ेंगे चुनाव, पुणे में किया ऐलान

NCP chief Sharad Pawar will not fight Lok Sabha polls
लोकसभा 2019: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार नहीं लड़ेंगे चुनाव, पुणे में किया ऐलान
लोकसभा 2019: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार नहीं लड़ेंगे चुनाव, पुणे में किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों ऐलान बाद महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने पुणे में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कहा, ""मैंने सोचा कि मेरे परिवार के दो सदस्य इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और इसलिए मुझे लगा कि चुनाव न लड़ने का निर्णय लेने का यह सही समय है क्योंकि मैं पहले ही 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं।"" बता दें कि एनसीपी इस बार फिर कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। 

 

 

बता दें कि महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेताओं में एक शऱद पवार फिलहाल महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार पिछली यूपीए सरकार में कृषि मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता, खाद्य एवं पीडीएस मंत्री भी रह चुके हैं। पवार 1991 से 2009 तक वे महाराष्ट्र के बारामती से लोकसभा सांसद रहे हैं। 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में 2014 में उनकी पार्टी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन महज चार सीटों पर जीत मिली थी। खुद पवार 14 बार चुनाव लड़ चुके हैं। 

Created On :   11 March 2019 10:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story