2019 Honda Civic भारत में हुई लॉन्च, जानें खासियत

New 2019 Honda Civic launch in India, learn specialty and price
2019 Honda Civic भारत में हुई लॉन्च, जानें खासियत
2019 Honda Civic भारत में हुई लॉन्च, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Honda ने भारत में अपनी 10th जनरेशन Honda Civic को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार Civic को 46 साल पहले लॉन्च किया था और तब से अब तक दुनिया भर में 2.5 करोड़ CIVIC बेची हैं। वहीं 2019 Civic के लिए सिर्फ 20 दिन में 1100 बुकिंग की गई हैं। इस कार को दो इंजन ऑप्शन के साथ पांच वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने एक नया प्लैटिनम वाइट पर्ल कलर भी पेश किया है। Honda Civic की शुरुआती कीमत 17.69 लाख रुपए है। 

सभी वेरिएंट की कीमत
CIVIC पेट्रोल वेरिएंट में V CVT की कीमत 17,69,900 रुपए रखी गई है, वहीं VX CVT की कीमत 19,19,900 रुपए और ZX CVT की कीमत 20,99,900 रुपए है। जबकि डीजल वेरिएंट में VX MT की कीमत 20,49,900 रुपए और ZX MT की कीमत 22,29,900 रुपए रखी गई है।

इंजन
Honda Civic दो ऑप्शन्स - डीजल और पेट्रोल के साथ आती है। पेट्रोल में 1.8 लीटर iVTEC इंजन दिया गया है जो 139bhp का पावर  और 174nm टॉर्क देता है। वहीं डीजल इंजन 1.6 लीटर का है और ये i-DTEC है। यह इंजन 118bhp का पावर और 300Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार के पेट्रोल विकल्प में CVT ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन दिया गया है, जबकि ऑयल बर्नल में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस यह सेगमेंट की पहली कार है, जो 26.8 kmpl तक का माइलेज देती है।

एक्सटीरियर
2019 Honda Civic में फुल LED हेडलैंप, LED फॉग लैंप के साथ बिल्कुल पियानो ब्लैक अपर फेसिया विंग दिया गया है। फ्रंट में फुल विड्थ स्प्लिटर है, इसमें 18 इंच की डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। टेल लैंप्स भी LED हैं और ये C शेप के हैं

इंटीरियर
इस कार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो Apple Car Play और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ब्रेक होल्ड, लेन वॉच, Agile हैंडलिंग असिस्ट, पावर सनरूफ, रेन सेंसिग वाइपर, वॉकअवे लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इनसे होगा मुकाबला
प्रीमियम सेडान कार Honda Civic का मुकाबला Toyota Corolla Altis, Skoda Octavia और Hyundai Elantra से होगा।

 

Created On :   8 March 2019 5:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story