निरुपम ने लगाय बीएमसी आयुक्त पर 500 करोड़ के जमीन घोटाले का आरोप

Nirupam blames 500 crores land scam on BMC commissioner
निरुपम ने लगाय बीएमसी आयुक्त पर 500 करोड़ के जमीन घोटाले का आरोप
निरुपम ने लगाय बीएमसी आयुक्त पर 500 करोड़ के जमीन घोटाले का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने जमीन से जुड़े मामले में मुंबई मनपा (बीएमसी) आयुक्त अजोय मेहता कि खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। निरुपम ने मेहता पर 500 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले का आरोप लगाया है। बुधवार को निरुपम कांग्रेस के अपने सहयोगियों के साथ पुलिस आयुक्त अभिषेक त्रिमुखे से मुलाकात करने पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपी।

मामला जोगेश्वरी इलाके की एक जमीन से जुड़ा हुआ है। निरुपम का दावा कि मेहता समेत बीएमसी के कई बड़े अधिकारियों की मिली भगत से जमीन घोटाला हुआ है। मामले में मेहता और विकास प्रारूप (डीपी) विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है। मामले में वाल्मिकी नाम के एक पूर्व अधिकारी की मौत की जांच की भी मांग की गई है।

दरअसल मुंबई मनपा जमीन अधिग्रहण के 10 साल के बाद भी जब कोई काम नहीं हुआ तो जमीन के मालिक ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। निरुपम के मुताबिक बीएमसी की ओर से मामले की पैरवी के लिए कोई वकील तक नहीं गया। केस हारने के बाद मनपा आयुक्त ने कहा था कि मामले को चुनौती देने सुप्रीमकोर्ट में नहीं जाना चाहिए। लेकिन बाद में इस मामले में सुप्रीमकोर्ट में भी हार मिली। 

                 

Created On :   1 Aug 2018 4:21 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story