फ्यूल रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, लगातार 11 वें दिन बढ़े डीजल के दाम

फ्यूल रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, लगातार 11 वें दिन बढ़े डीजल के दाम
हाईलाइट
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में हुआ इजाफा
  • चौथे पेट्रोल तो ग्यारहवें दिन बढ़े डीजल के दाम
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पेट्रोल की कीमत में लगातार चौथे दिन और डीजल की कीमत में ग्यारहवें दिन भी इजाफा हुआ। ऑयल कंपनियों ने नई दिल्ली में पेट्रोल पर 23 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी की है।  इसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 95 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई।

 

 

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो यहां भी फ्यूल रेट बढ़े हैं। रविवार को मुंबई में पेट्रोल 76 रुपये 58 पैसे और डीजल 68 रुपये 53 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। ऑयल कंपनियों ने द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में इजाफा होना बताया जा रहा। एक जनवरी से आज तक की बात करें तो पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इन 20 दिनों में कई बार पेट्रोल के दाम घटे, बढ़े और स्थिर रहे हैं। इतने ही दिनों में डीजल कीमत में 2 रुपये 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। 


 

Created On :   20 Jan 2019 4:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story