OMG! महिला ने एक हफ्ते में की इतनी चैटिंग कि टेढ़ी हो गईं उंगलियां

OMG! महिला ने एक हफ्ते में की इतनी चैटिंग कि टेढ़ी हो गईं उंगलियां

डिजिटल डेस्क। आज के दौर में हर कोई मोबाइल या लैपटॉप में बिजी रहता है। गाने सुनना, फिल्म देखना, गेम खेलना और बात करना...अधिकतर लोगों को मोबाइल की लत सी लग गई है। कुछ लोगों को फोन से एक मिनट की दूरी भी बर्दाश्त नहीं होती है। सुबह उठते ही लोगों का हाथ सबसे पहले मोबाइल फोन पर जाता है तो सोने के पहले भी मोबाइल की स्क्रीन पर ही नजरें टिकी रहती हैं। हालांकि ये आदत आपको बहुत भारी पड़ सकती है।


चीन में मोबाइल फोन की लत एक युवती को बड़ी मुश्किल में डाल गई। चीन की एक वेबसाइट शंघाईनिस्ट के मुताबिक, ये मामला हुनान प्रांत के चंगासा का है। यहां एक महिला को स्मार्टफोन की इतनी ज्यादा लत लगी हुई थी कि वह सात दिनों तक जमकर स्मार्टफोन चलाती रही। स्मार्टफोन चलाते हुए उसे दाएं हाथ की उंगुलियों में तकलीफ होने लगी, लेकिन फिर भी उसने मोबाइल नहीं छोड़ा। 

 

 

Created On :   29 Oct 2018 6:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story