RTI में खुलासा: 4 महीने में गुजरातियों ने सरेंडर किया 18,000 करोड़ कालाधन

persons of Gujarat disclosed 18,000 crore in black money in 4 months
RTI में खुलासा: 4 महीने में गुजरातियों ने सरेंडर किया 18,000 करोड़ कालाधन
RTI में खुलासा: 4 महीने में गुजरातियों ने सरेंडर किया 18,000 करोड़ कालाधन
हाईलाइट
  • पुरानी अघौषित प्रॉपर्टी का कर सकते थे खुलासा
  • भरत सिंह झाला नामक युवक ने लगाई थी RTI
  • सरकार ने नोटबंदी के बाद चलाई थी योजना

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। नोटबंदी के बाद सरकार ने क्षमादान योजना (इनकम डिक्लेरेशन) योजना चलाई थी। इस योजना के तहत कोई भी अपनी उस काली कमाई का खुलासा कर सकता है, जिसका जिक्र उसने अपने पुराने रिटर्न में नहीं किया है। इसमें खुलासे वाली रकम में से 45 प्रतिशत रकम सरकार आयकर और सेस मानकर काट लेती थी, तो वहीं बाकी रकम खुलासा करने वाले व्यक्ति को वापस दे दी जाती थी। इस योजना के तहत गुजरातियों ने 4 महीने में 18,000 करोड़ रुपए का खुलासा किया है। 

 

Created On :   2 Oct 2018 11:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story