पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को सता रहा है मॉब लिंचिंग का डर

PNB scam accused Nirav Modi have fear of Mob lynching, afraid to come India
पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को सता रहा है मॉब लिंचिंग का डर
पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को सता रहा है मॉब लिंचिंग का डर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी ने अपने वकील के मार्फत मुंबई की एक विशेष अदालत को सूचित किया है कि यदि वह भारत लौटा तो उसे मार दिया जाएगा। उसे अपने चाचा मेहुल चोकसी की तरह मॉबलिंचिंग(भीड़ द्वारा हिंसा) का खौफ सता रहा है। मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने प्रिवेंशन आफ मनी लांडरिंग (पीएमएलए) कोर्ट में कहा कि मेरे मुवक्किल भगौडे नहीं है वे एक डिजाइनर व अर्टिस्ट है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मेरे मुवक्किल का 50 फुट उंचा पुतला जलाया गया था ऐसे में मेरे मुवक्किल को आशंका है कि वे मॉब लिंचिग का शिकार हो सकते है। उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल की तुलना रावण से की जा रही है। इसलिए मेरे मुवक्किल को भारत आने से डर लग रहा है।

कोर्ट में अधिवक्ता अग्रवाल ने कहा कि मेरे मुवक्किल को भगौड़ा आर्थिक अपराधी न घोषित किया जाए। क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में जरुरी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। इसके साथ ही मेरे मुवक्किल को भगौड़ा कहना अनुचित होगा क्योंकि उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में देश नहीं छोड़ा है। मेरे मुवक्किल जब विदेश गए थे  तो उन पर कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज था। इन दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश एमएस आजमी ने कहा कि वे 5 दिसंबर को इस मामले में अपना फैसला सुनाएगे। 

Created On :   2 Dec 2018 9:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story