ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तस्कर, 1.30 लाख के गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Police arrested two ganja smugglers with materials worth 1.30 lac
ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तस्कर, 1.30 लाख के गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तस्कर, 1.30 लाख के गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मप्र की जबलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे गांजा बेचने की फिराक में ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। आरोपी ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत विसर्जन कुण्ड के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ग्राहक पहुंचने से पहले ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दो गांजा तस्कर के पास से 1.30 लाख कीमत का 13 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे गांजा कहां से लाते थे और शहर में किस-किस को बेचा करते थे।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि 2 युवक एक लाल रंग की मोटर साइकिल लिये हुये एक बोरी में अवैध रूप से अधिक मात्रा में गांजा रखकर बेचने की फिराक में ग्राम दुर्गा नगर भटोली विसर्जन कुण्ड के पास खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए गांजा बरामद किया है।

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
श्री सिंह ने बताया कि सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान भटौली विसर्जन कुण्ड के पास दबिश दी। विसर्जन कुण्ड के पास 2 युवक स्ट्रीट लाईट के नीचे मोटर सायकिल पर बोरी रखकर खड़े दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

मंडला जिले के हैं आरोपी
इस संंबंध में पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मंडला जिले के रहने वाले हैं। विनय झारिया एवं विनीत पटेल दोनों निवासी ग्राम मेढी थाना बीजाडाण्डी जिला मण्डला का होना बताया है। दोनों की तलाशी लेने पर मोटर सायकिल पर रखी बोरी के अंदर 3 पैकेटों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला है। गांजा कुल 13 किलो 300 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमती लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए का होना बताया जा रहा है।

उड़िसा से लाते थे गांजा
विनय के कब्जे से 1 सैमसंग मोबाईल एवं विनीत के कब्जे से 1 सैमसंग मोबाईल एव गांजा बिक्री की रकम 2350 रुपए मय गांजा एवं 1 डिस्कवर मोटर सायकिल जिसका रजिस्टेशन नम्बर एमपी 52 एमए 4210 है, जब्त करते हुये दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ की गयी, प्राथमिक पूछताछ पर उक्त गांजा उड़िसा से बस से लाकर एक व्यक्ति के द्वारा बरेला में देना बता रहे हैं, जिसकी तस्दीक की जा रही है।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट उप निरीक्षक हेमंत यादव क्राईम ब्रांच के आरक्षक राजेश पाण्डे, अखिलेश यादव, प्रेम विश्वकर्मा, अनूप सिंह, रवि सागर, तथा थाना ग्वारीघाट के प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक ओमप्रकाश, गोपीचंद, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Created On :   23 Feb 2019 10:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story