PBL-4 : सिंधू ने मारिन को हराकर जीत से किया टूर्नामेंट का आगाज

PBL-4 : सिंधू ने मारिन को हराकर जीत से किया टूर्नामेंट का आगाज
हाईलाइट
  • हैदराबाद हंटर्स की सिंधू ने 7 एसेस की कैरोलिना मारिन को 11-15
  • 15-8
  • 15-13 से हराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। यहां सिंधू ने शनिवार को स्पेन की कैरोलिना मारिन को 11-15, 15-8, 15-13 से हराया। वर्ल्ड नंबर-3 सिंधू पीबीएल सीजन-4 में हैदराबाद हंटर्स की ओर से खेल रही हैं। जबकि वर्ल्ड नंबर-6 मारिन पुणे 7 एसेस की ओर से खेल रही हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस टूर्नामेंट का यह पहला मुकाबला था। मारिन ने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में एक भी मैच नहीं हारा था। 

दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच के पहले गेम में मारिन ने पकड़ बनाए रखी। सिंधू ने वापसी करने की कोशिश भी की और स्कोर 3-3 से बराबर किया। इसके बाद मारिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार प्वाइंट हासिल किए और स्कोर 10-7 पहुंचा दिया। मारिन ने सिंधू को गेम में वापसी करने का मौका नहीं दिया और पहला गेम 15-11 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधू ने वापसी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-8 से सेट जीता। 

तीसरे और आखिरी गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन सिंधू ने मारिन पर दबाव बनाए रखा और 15-13 से तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। सिंधू और मारिन का अब तक 14 बार आमना-सामना हुआ है। सिंधू ने इस मैच को जीतकर मारिन से जीत-हार का रिकॉर्ड 7-7 से  बारबर कर लिया है। इससे पहले दोनों की भिड़ंत इसी साल अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुई थी। तब मारिन ने उन्हें 21-19, 21-10 से हराया था। 
 

Created On :   23 Dec 2018 4:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story