PBL 2018-2019: पुणे-7 एसेस ने दिल्ली डैशर्स को 5-0 से एक तरफा हराया

premier league 2018-2019: Marin, Lakshya help Pune 7 Aces stay in contention for semi-finals
PBL 2018-2019: पुणे-7 एसेस ने दिल्ली डैशर्स को 5-0 से एक तरफा हराया
PBL 2018-2019: पुणे-7 एसेस ने दिल्ली डैशर्स को 5-0 से एक तरफा हराया
हाईलाइट
  • पुणे 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है
  • पुणे-7 एसेस की इस जीत में केरोलिना मारिन और लक्ष्य सेन ने अहम भुमिका निभाई

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में रविवार को पुणे-7 एसेस ने दिल्ली डैशर्स को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। पुणे की इस जीत में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट केरोलिना मारिन और एशियाई जूनियर चैंपियन लक्ष्य सेन ने अहम भु्मिका निभाई। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन से पुणे ने दिल्ली को 5-0 से एकतरफा हराया। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मथायस बोए ने भी जीत के साथ वापसी की और चिराग शेट्टी के साथ अपनी टीम को पुरुष युगल मैच में जीत दिलाई। 

इस जीत के साथ पुणे की टीम 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। लीग में पुणे ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने अपने पांच ट्रम्प मुकाबले जीते। हालांकि चौथे स्थान पर मौजूद अवध वारियर्स और पांचवें स्थान पर चल रही बेंगलुरू रैप्टर्स टीम ने पुणे की तुलना में दो मैच कम खेले हैं। ऐसे में पुणे का सेमीफाइनल में पहुंचना वारियर्स और रैप्टर्स के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर भी निर्भर होगा।

वर्ल्ड नंबर-32 एवगेनिया कोसेत्काया पुणे की कप्तान और स्टार खिलाड़ी मारिन को किसी भी लिहाज से चुनौती नहीं दे सकीं। बीते साल भी मारिन ने यूरोपीयन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में इस रूसी खिलाड़ी को हराया था और अब एक बार फिर वह रूसी खिलाड़ी पर हावी रहीं। मारिन ने यह मुकाबला सिर्फ 20 मिनट में 15-5, 15-6 से जीता। इससे पहले इस लीग में मारिन चेन्नई स्मैशर्स की सुंग जी ह्यून के हाथों हार गई थीं और इसी कारण उन्हें कई चीजें साबित करना था। 

पुरुष एकल वर्ग के मैच में मौजूदा जूनियर एशियन चैंपियन लक्ष्य ने अपने बड़े भाई चिराग सेन को 15-12, 15-11 से मात देकर टीम को बढ़त दिलाई। पुरुष युगल वर्ग के मैच में मथायस बोए और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दिल्ली के मानीपोंग जोंगजीत और चाए बाओ की जोड़ी को 9-15, 15-10, 15-13 हराकर पुणे को बहुमूल्य अंक दिलाए। इससे पहले, दिन की शुरुआत में ब्लादिमीर इवानोव और लिने काएर्सफेल्ड की जोड़ी ने दिल्ली के जोंगजीत और एवगेनिया की जोड़ी के खिलाफ 15-9, 14-15, 15-8 से जीत हासिल करते हुए पुणे को 2 अंक दिलाए। इस जोड़ी ने पुणे के लिए ट्रम्प मैच जीता। वहीं दिल्ली को दिन की एकमात्र जीत पुरुष एकल मैच में मिली। पुरुष एकल मैच में विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके टोमी सुगियार्तो ने पुणे के ब्राइस लेवेरदेज को 15-7, 15-14 से मात दी। 

Created On :   7 Jan 2019 5:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story